द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना कासना में पंजीकृत एक पुराने गैंगस्टर एक्ट के मामले में न्यायालय ने ऋषि पुत्र विक्रम को दोषी करार देते हुए 9 वर्ष 5 माह 12 दिन के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 5000 का अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में आरोपी को अतिरिक्त 7 दिन का कारावास भुगतना होगा। दोषी ऋषि अपने साथियों के साथ मिलकर लूट व चोरी की घटना को अंजाम देता था।

माॅनिटरिंग सेल ने बनाया समन्वय
यह मामला थाना कासना पर वर्ष 2002 में दर्ज किया गया था। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना कासना, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन इकाई की समन्वित कार्यवाही के चलते इस लंबे समय से लंबित मामले में अंततः न्यायिक निर्णय आया।

प्रभावी पैरवी आई काम
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लगातार पुराने गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी की जा रही है ताकि अभियुक्तों को शीघ्र सजा दिलाई जा सके और कानून व्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों के खिलाफ इस प्रकार की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।