-500 से अधिक छात्रों ने परिवार के साथ लिया हिस्‍सा
-डिग्री मिलने पर छात्रों ने व्‍यक्‍त की खुशी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज में पहले दीक्षांत समारोह का भव्‍य आयोजन किया गया। 2024 बैच के पास आउट 1718 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्रों ने परिवार के साथ लिया हिस्‍सा। डिग्री मिलने पर छात्रों ने अपनी खुशी व्‍यक्‍त की। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि एकेटीयू के वीसी डाक्‍टर जेपी पांडे थे। इस अवसर पर उन्‍होंने छात्रों से कहा कि दीक्षांत समारोह किसी डिग्री का अंत नहीं है। जिम्‍मेदारियों व संभावनाओं से भरी एक नई यात्रा की शुरुआत है। आप सभी देश के भावी नेतृत्‍वकर्ता हैं। जीवन में निरंतर सीखते रहें और नैतिक मूल्‍यों को बनाए रखें। समाज व राष्‍ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

बेहतर भविष्‍य की आधारशिला है शिक्षा
इस अवसर पर संस्‍थान की चेयरपर्सन सरोजनी अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा एक बेहतर भविष्‍य की आधारशिला है। यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र सिर्फ डिग्री ही नहीं बल्कि मूल्‍य व संस्‍कार लेकर आगे बढ़ते हैं। प्रबंध निदेशक ओपी अग्रवाल ने कहा कि यह क्षण सभी छात्रों के लिए गर्व का है। जीवन में सीखना कभी नहीं रुकता। हमारे छात्र समाज व राष्ट्र की प्रगति में योगदान देते रहेंगे। इस अवसर पर कॉलेज की एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्‍टर डाक्‍टर नीमा अग्रवाल, डायरेक्‍टर विनोद एम कापसे, रजिस्‍ट्रार केपी सिंह सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।