द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों एवं विभिन्न सेक्टरों में गंदगी, टूटी सड़क, बंद स्ट्रीट लाइट एवं मच्छरों के आतंक आदि के कारण ग्रामीणों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांवों की बदहाल स्थिति पर करप्‍शन फ्री इंडिया संगठन ने नाराजगी जताई है। समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में सदस्‍यों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह को ज्ञापन सौंपा।

आंदोलन की चेतावनी
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों एवं सेक्टरों में जगह जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई नहीं करते हैं। बदबू होने की वजह से लोग सांस तक नहीं ले पा रहे हैं, गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी बना हुआ है। उनका कहना है कि बरसात गांव का मुख्य मार्ग पिछले 5 साल से गड्ढा युक्त है। जिससे लोगों को प्रतिदिन भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में नियमित रूप से फॉगिंग एवं लारवा का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है इस कारण मच्छरों का भारी प्रकोप है। इस अवसर पर दिनेश नागर, धर्मेंद्र भाटी, दिनेश, अमन नाग,र लाला राम सिंह, भीष्म सिंह, हनी अधाना आदि लोग मौजूद थे।