द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर की थाना कासना पुलिस ने ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को न्यायालय ने मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप आरोपी कालू भाटी को दोषी करार देते हुए 9 साल 3 महीने की सजा और 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना न भरने पर आरोपी को 15 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। कालू भाटी, जो कि सुन्दर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है, पर थाना कासना में कई गंभीर मामलों में केस दर्ज थे। पुलिस और अभियोजन की प्रभावी पैरवी से यह सजा सुनिश्चित हो पाई है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

सुंदर भाटी के लिए करता था काम
पुलिस ने कोर्ट में पैरवी के दौरान बताया कि कालू सुंदर भाटी गिरोह के लिए काम करता था। वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। वह लंबे समय तक वह सुंदर का करीबी भी रहा।