द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दिल्‍ली-एनसीआर में बड़ी संख्‍या में ऐसे लोग हैं जिनके द्वारा गौ सेवकों की सेवा का कार्य पिछले लंबे समय से किया जा रहा है। उनके द्वारा न सिर्फ गौसेवा की जाती है बल्कि मृत गौसेवकों का अंतिम संस्‍कार भी किया जाता है। ऐसे गौ सेवकों को विशेष रूप से सम्‍मा‍नित करने का कार्य गौ कृष्यादि रक्षिणी सभा गौतमबुद्ध नगर के द्वारा किया जाएगा। सम्‍मानित करने का कार्य दिसंबर के अंमिम समय में होगा। समिति के द्वारा इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

किया जाएगा उत्‍साहवर्धन
गौ सेवकों के द्वारा तन, मन, धन से सेवा चिकित्सा की जाती है।
इसके साथ ही गौ सेवकों के द्वारा पशु प्रेमीयो तथा गोवंश के संरक्षण, संवर्धन, नस्ल सुधार के लिए भी कार्य किया जाता है। कार्य करने वाले गोपालको, गौशाला संचालकों, पशु चिकित्सकों, एआई टेक्नीशियनो, गौ सेवा के लिए दान देने वाले दानी महानुभावों का सार्वजनिक अभिनंदन गो कृष्यादि रक्षिणी सभा करेगी। समिति के सदस्‍य व सामाजिक कार्यकर्ता सागर खारी ने बताया कि सम्‍मान कार्यक्रम का आयोजन दिसंबर के अंतिम सप्‍ताह में किया जाएगा।
गौ सेवकों आदि को प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य गोसवेकों के सम्मान के साथ-साथ उनका उत्साह वर्धन करते हुए सामूहिक तौर पर गौ सेवा के विभिन्न प्रकल्पों ,गो आधारित अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी करना हैं। कार्यक्रम के लिए सभी से आग्रह किया गया है कि व्यक्तिगत स्तर पर विवरण, अपना परिचय, नाम, पता, मोबाइल आदि इस 8800928704 व्हाट्सएप नंबर पर 10 दिसंबर 2024 से पूर्व भेजने की कृपया करें।