द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जिला प्रशासन अब गोशाला प्रबंधन को तकनीक के सहारे नई दिशा देने जा रहा है। जिले की 18 गोशालाओं में जल्द ही अत्याधुनिक सीसीटीवी और सेंसरयुक्त एआई कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निगरानी एक केंद्रीय कंट्रोल रूम से होगी। यह पूरा प्रोजेक्ट सीएसआर फंड के माध्यम से संचालित किया जाएगा। उद्देश्य है– गोवंश की सुरक्षा, बेहतर देखभाल और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित हस्तक्षेप सुनिश्चित करना।
कंट्रोल रूम विकास भवन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि सभी गोशालाओं का तकनीकी सर्वेक्षण कराया जा रहा है। जहां आवश्यकता होगी, वहां उच्च गुणवत्ता वाले एआई कैमरे स्थापित किए जाएंगे। ये कैमरे सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड नहीं करेंगे, बल्कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, लापरवाही, अव्यवस्था या असामान्य मूवमेंट का स्वतः अलर्ट कंट्रोल रूम में भेज देंगे। केंद्रिय कंट्रोल रूम विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित होगा। यहां बड़ी मॉनिटर स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर अधिकारी सभी 18 गोशालाओं की लाइव निगरानी कर सकेंगे। एक क्लिक पर गोशाला की वास्तविक स्थिति—चारा-पानी की उपलब्धता से लेकर पशुओं के स्वास्थ्य तक—देखना संभव होगा।
प्रभावी नियंत्रण संभव होगा
कैमरों की फुटेज एक महीने तक सुरक्षित रखी जाएगी, जिससे शिकायतों की जांच में पारदर्शिता आएगी और अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। अधिकारियों का कहना है कि तकनीक आधारित यह प्रणाली गोशालाओं के संचालन को और अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और सुरक्षित बनाएगी। इससे न सिर्फ गोवंश की सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि गोशालाओं में होने वाली अनियमितताओं पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
