द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच शनिवार को सुबह उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस टीम निराला एस्टेट के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान गौर सिटी से सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से तेज गति में आता दिखाई दिया।
पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा किया, इसी दौरान खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें बदमाश घायल हो गया।
फिरोजाबाद का रहने वाला है सूरज
घायल बदमाश की पहचान सूरज उर्फ संतोष (पुत्र रामविलास), निवासी ग्राम नंगला भजन, थाना लाइन पार, जिला फिरोजाबाद (वर्तमान पता ग्राम पतवाड़ी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर), उम्र लगभग 28 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल शाहबेरी स्थित ज्वेलरी की दुकान से मई 2025 में चोरी किए गए आभूषण, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
