द न्यूज गली, नोएडा : साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड डॉक्टर को अपने झांसे में लेकर उनके खाते से 10 लाख रुपया निकाल लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने खुद को ट्रेजरी ऑफिसर बताकर उन्हें अपने झांसे में लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहते है डॉक्टर
गौर सिटी 2 में रहने वाले डॉक्टर करणवीर सिंह ने बीती रात को साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 7 अप्रैल को उनके मोबाइल फोन पर एक फोन आया। उन्होंने उस समय फोन नहीं उठाया। थोड़ी देर बाद जब उन्होंने कॉल बैक किया तो फोन उठाने वाले ने कहा कि वह ट्रेजरी ऑफिस से बोल रहा है। आपकी पेंशन बनानी है, जिसके लिए कुछ फॉर्म भरने हैं। आपका डाटा निकाल कर 5 मिनट बाद फोन करता हूं। पीड़ित के अनुसार इसके बाद उनके व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई तथा उन लोगों ने उन्हें कुछ सूचना शेयर की, जो उनसे संबंधित थी। इसके बाद एक लिंक आया जिसको खोलने हेतु कहा गया। साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से स्क्रीन शेयरिंग कराई गई। लिंक खोलने पर उसमें बैंकिंग डिटेल भरनी थी, जो की पीड़ित द्वारा भरी गई। कुछ सफलता न मिलने पर आरोपियों ने उनसे कहा कि आप एसबीआई के एटीएम मशीन के पास पहुंचो। जब वह एटीएम मशीन पर गए तो उनके एटीएम /डेबिट कार्ड के माध्यम से कुछ डिटेल भरवाई गई। उसके बाद उनसे कहा गया कि 1 घंटे बाद आपके सारे ड्यूज़ आपके खाते में आ जाएंगे।
घर पहुंचने पर हुई जानकारी
जब वह घर पहुंचे तो उन्हे पता चला कि उनके खाते से ढाई लाख रुपया निकाल दिए गए हैं। पीड़ित अपने बैंक में गए तथा बैंक मैनेजर को सूचना दी। तब तक साइबर अपराधियों ने उनके खाते से कुल 10 लाख रुपया निकल लिया था। पीड़ित के अनुसार उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर घटना की सूचना दी, तथा बीती रात को उन्होंने थाने में आकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
