द न्यूज गली, नोएडा : बरौला जेजे कालोनी में रहने वाले व्यक्ति से साइबर ठगों ने 3.97 लाख रुपये ठग लिये। ठगों ने पैन कार्ड अपडेट कराने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात ठग के खिलाफ सेक्टर 49 कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

पैन कार्ड अपडेट कराने का दिया झांसा
बरौला जेजे कालोनी के सचिन कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 19 फरवरी की सुबह करीब सवा 11 बजे अनजान नंबर से काल आई थी। कालर ने खुद को बंधन बैंक का कर्मचारी बताते हुए वार्ता की थी। उनके खाते पर पैन कार्ड अपडेट नहीं होना और इससे कार्ड की सुविधाओं से वंचित होना बताया था। सचिन ने मना किया तो अनजान अभी कराने का दबाव बनाने लगा। उसके बाद अनजान ने दूसरे नंबर से वीडियो काल की। बातों में उलझाकर सचिन के फोन की सेटिंग चेंज कराई और पैन कार्ड की डिटेल डलवा ली। कुछ देर बाद सचिन के मोबाइल पर 1.98 लाख व 1.99 लाख रुपये कटने के दो मैसेज आए। इससे पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का पता चला। पीड़ित ने थाने जाकर शिकायत दी। थाना की साइबर सेल पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।