द न्यूज गली, नोएडा : साइबर अपराधियों ने नोएडा में दो लोगों को निशाना बनाते हुए कुल 23 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। दोनों मामलों में ठगों ने अलग-अलग तरीकों से भरोसा जीतकर पीड़ितों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बनाया शिकार
पहला मामला सेक्टर-74 निवासी ब्रज भूषण से जुड़ा है, जो एक सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। 11 जुलाई को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को इंडियन गैस लिमिटेड (IGL) का कर्मचारी बताया और बताया कि उनका गैस बिल बकाया है। साथ ही धमकी दी गई कि अगर तुरंत भुगतान नहीं किया गया तो उनका गैस कनेक्शन काट दिया जाएगा। ठग ने ब्रज भूषण से निजी जानकारी प्राप्त की और एक मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया। इसके जरिए 12.30 लाख रुपये उनके खाते से ट्रांसफर कर लिए गए।
टेलीग्राम पर किया संपर्क
दूसरा मामला सेक्टर-40 डी ब्लॉक की रहने वाली मनीषा सिंह के साथ हुआ। उन्हें 9 जून को टेलीग्राम पर निशा नामक एक महिला ने संपर्क किया, जिसने खुद को शेयर बाजार की विशेषज्ञ बताया। निशा ने मनीषा को शेयर बाजार में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया। मनीषा ने उसके दिशा-निर्देशन में कई बार में कुल 10.70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब मनीषा ने अपनी रकम वापस मांगी तो ठगों ने टैक्स के नाम पर और पैसे जमा कराने को कहा। पैसे न देने पर उन्होंने संपर्क तोड़ दिया।
दोनों पीड़ितों में दर्ज कराई रिपोर्ट
दोनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
सावधानी ही बचाव
साइबर अपराधों से बचने के लिए अनजान कॉल्स या मैसेज के झांसे में न आएं, कोई भी ऐप या लिंक अनजाने व्यक्ति के कहने पर डाउनलोड न करें और किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
