द न्यूज गली, नोएडा : शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने दो प्राइवेट कंपनी अधिकारियों से कुल 1.28 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। ठगी के दोनों मामले नोएडा के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला
पहला मामला सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार निवासी पुनीश राय टंडन के साथ घटित हुआ है। पुनीश एक निजी कंपनी में अधिकारी हैं। 23 जून को उन्हें व्हाट्सएप पर स्टॉक मार्केट से जुड़ा एक संदेश मिला। इसके दो दिन बाद एक व्यक्ति ने स्वयं को आशीष कश्यप बताते हुए पुनीश से संपर्क किया। उसने खुद को ‘इंड मनी प्राइवेट कंपनी’ का कर्मचारी और शेयर मार्केट का विशेषज्ञ बताया।
भरोसे में लेकर फ्रॉड
भरोसा जीतने के बाद आशीष ने पुनीश को शेयर बाजार में निवेश कर शत-प्रतिशत मुनाफा दिलाने का वादा किया। 8 जुलाई से 23 जुलाई के बीच पुनीश ने ठगों के झांसे में आकर कुल 41 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने मुनाफे की राशि निकालनी चाही, तो ठगों ने प्रोसेसिंग फीस और टैक्स के नाम पर और पैसे की मांग की। इनकार करने पर संपर्क तोड़ दिया गया।
दूसरा मामला
दूसरा फ्रॉड मालती शेखर नाम की महिला के साथ हुआ, जो एक प्राइवेट कंपनी में अधिकारी हैं। मालती से भी निवेश के नाम पर 87 लाख रुपये की ठगी की गई। दोनों पीड़ितों ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि ठग संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं, जो लोगों को निवेश के नाम पर ठगने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और बैंक खातों व मोबाइल नंबरों की जानकारी खंगाली जा रही है।
सावधानी बरतें
साइबर सेल ने नागरिकों से अपील की है कि अजनबी कॉल्स, मैसेज या सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने वाले निवेश के प्रस्तावों से सावधान रहें। किसी भी प्रकार का वित्तीय लेनदेन करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें।
