द न्यूज गली, नोएडा : थाना साइबर क्राइम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पीड़िता को वीडियो कॉल के ज़रिए डरा-धमकाकर ठगी को अंजाम देता था।
इस हाई-प्रोफाइल साइबर फ्रॉड का खुलासा उस समय हुआ जब ग्रेटर नोएडा की एक महिला ने 21 अगस्त 2025 को साइबर क्राइम थाना नोएडा में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने खुद को पुलिस अफसर बताकर उसे डिजिटल रूप से “गिरफ्तार” कर लिया और जाँच के नाम पर 40 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और संबंधित बैंक खातों को फ्रीज़ कर दिया।
पानीपत में पकड़ा गया आरोपी
7 अक्टूबर को थाना साइबर क्राइम टीम ने सूचना के आधार पर पानीपत, हरियाणा से राकेश पुत्र पवन कुमार (उम्र 29 वर्ष) को गिरफ्तार किया। राकेश एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। पूछताछ में उसने कबूला कि उसका संपर्क करन नामक व्यक्ति से हुआ था, जो पहले से साइबर अपराध में लिप्त था।
दोनों ने मिलकर ठगी की रकम में से ₹4,98,703 रुपये की नकदी निकाली और आपस में बाँट ली। राकेश म्यूल अकाउंट्स (दूसरों के नाम पर खोले गए बैंक अकाउंट्स) भी साइबर अपराधियों को मुहैया कराता था। दूसरा आरोपी करन पहले से ही करनाल जेल में बंद है, जिस पर आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।
