द न्यूज गली, नोएडा : साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 5.6 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मेरठ निवासी साहब सिंह और नीरज शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Whatsapp ग्रुप के जरिए दिया झांसा
नोएडा के सेक्टर-50 निवासी पीड़िता ने 30 अक्टूबर 2025 को साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने उन्हें एक Whatsapp ग्रुप में जोड़कर शेयर मार्केट में भारी लाभ दिलाने का लालच दिया। भरोसा दिलाकर पीड़िता से 5.6 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने संबंधित बैंक खातों को तुरंत फ्रीज कराया, जिनमें से साहब सिंह के खाते में 65,27,404 रुपये धोखाधड़ी से प्राप्त पाए गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि साहब सिंह के बैंक खाते के खिलाफ NCRP पोर्टल पर 22 शिकायतें दर्ज हैं।

नीरज और चरणजीत से जुड़ा था फर्जीवाड़े का नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में साहब सिंह ने बताया कि उसने अपने बैंक खाते में आए पैसे निकालकर साथी नीरज को सौंपे, जिसके बदले उसे कमीशन मिलता था। नीरज बैंक खाते एक अन्य साथी चरणजीत को देता था, जिसके निर्देश पर पूरा नेटवर्क काम करता था। धोखाधड़ी से हुई रकम इन्हीं खातों के माध्यम से संचालित होती थी।