द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शिव शक्‍ति‍ मंदिर ट्रस्‍ट डेल्‍टा दो के सदस्‍यों की बैठक मंदिर परिसर में हुई। बैठक के दौरान निवर्तमान अध्‍यक्ष प्रमोद भाटी ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। नया अध्‍यक्ष चुनने के लिए सदस्‍यों के बीच चर्चा हुई। सभी ने सर्वसम्‍मति से दलवीर सिंह को नया अध्‍यक्ष चुना। अध्‍यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्‍यों ने उन्‍हें बधाई दी। दलवीर सिंह ने सभी सदस्‍यों का आभार जताया। उन्‍होंने कहा कि मंदिर के सभी कार्यों के लिए तन, मन व धन से प्रयास करेंगे। आश्‍वासन दिया कि मंदिर के रुके हुए कार्यों को भी जल्‍द पूरा कराया जाएगा। इस अवसर पर  शिव शक्ति मंदिर ट्रस्‍ट के संरक्षक इलम सिंह नागर, प्रमोद भाटी, जिले सिंह भाटी, देवेंद्र बैसला, टीपी राय, वीरेंद्र शर्मा, बीपी नागर, सतेंद्र तिवारी, बिन्‍नू, देवेंद्र डागुर, आरके सिंह, महेंद्र पाल सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।