
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर चाई-4 स्थित एटीएस ग्रीन पैराडिसो सोसायटी में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोसायटी के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। सभी ने एक दूसरे को टीका लगाकर रंगों के पर्व होली की बधाई दी। लोगों ने फूलों की होली खेली, एक-दूसरे पर फूल बनासाए। होली के विभिन्न गानों पर सोसायटी के लोगों ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम का आयोजन सपना चौधरी ने किया, अध्यक्षता उदय प्रकाश ने की।
Greater Noida: सेक्टर चाई-4 स्थित एटीएस ग्रीन पैराडिसो सोसायटी में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया pic.twitter.com/1UV5PGMpCQ
— The News गली (@The_News_Gali) March 12, 2025
कलाकारों ने बांधा समा
होली मिलन कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने होली के विभिन्न गानों पर डांस की प्रस्तुति दी। राधा व कृष्ण के वेश में आए कलाकारों के साथ सोसायटी की महिलाओं ने भी जमकर डांस किया। देर तक लोग होली के कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। इस अवसर पर ऋषि गोयल, भारत गुप्ता, गीता, अंजलि, सीमा, मनीषा, बबीता, सरला, चीनू, प्रियंका, आईपी सिंह, कपिल चौधरी, संगीता सिंह , रंजना पांडे, रेखा, दीपिका, भावना, सुमन, मालती, रूपम, मोनिका, पूनम झोरीं, सुखबीर सिंह ,राजीव तिवारी, सोनिया कपूर, विनीता आदि लोग मौजूद थे।