-सेक्‍टर के विभिन्‍न पार्कों में लगाई जाएगी बेंच
-पार्क आने वाले लोगों को मिलेगी बैठने की सुविधा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा एक सेक्‍टर के पार्कों में बेंच न होने से पार्क आने वाले लोगों को बैठने की सुविधा नहीं मिलती थी। सेक्‍टर की आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष संगीता शर्मा एवं महासचिव हरेन्द्र भाटी ने लोगों की समस्‍या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ऐसीईओ श्री लक्ष्मी वीएस से मुलाकात कर बेंच लगवाने की मांग की थी। लोगों की समस्‍या को देखते हुए सेक्‍टर के पार्कों में लगवाने के लिए 30 बेंच आवंटित की गई। आरडब्‍ल्‍यूए प्रतिनिधियों के साथ ही सेक्‍टर के लोगों ने एसीईओ श्री लक्ष्‍मी वीएस, उद्यान विभाग के DGM एसके जैन, स्वास्थ्य विभाग के सहायक प्रबंधक गौरव बघेल सहित विभाग के अन्‍य अधिकारियों का आभार व्‍यक्‍त किया।

टूट गई थी बेंच
पूर्व में प्राधिकरण ने सेक्‍टर के पार्कों में बेंच रखवाई थी। पार्क में आने वाले लोगों की संख्‍या को देखते हुए यह बेंच कम पड़ रही थी। साथ ही कई बेंच टूट भी गई थी। हरेंद्र भाटी का कहना है कि पार्क में बेंचो के लिए पिछले काफी लंबे समय से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा था। शुक्रवार को सफलता प्राप्त हो गई। सेक्टर बीटा वन के सभी पार्कों में बेंच रखवाई जाएगी। इस अवसर पर डॉक्टर शीतला, प्रसाद, विनोद कसाना, विपिन भाटी, ओम प्रकाश शर्मा, रेशपाल भाटी, सुरेंदर सैनी, सुनील भाटी, बीबी शर्मा, चमन नागर, हर्ष नागर, ओमदतत शर्मा, महेन्द्र सिंह, मांगेराम शर्मा, अजय त्यागी, पंडित अशोक, विधा देवी, रमेश लाल, संजय राठी आदि लोग मौजूद थे।