-पूर्व की एजेंसी के द्वारा काम न करने के कारण परेशान थे सोसायटी के लोग
-नई एजेंसी 7 नवंबर से सोसायटी में शुरू कर देगी काम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी में रहने वाले बायर्स को दीपावली से पहले उपहार मिला है। यह उपहार सोसायटी में मेंटेनेंस के लिए नियुक्त की गई नई एजेंसी के रूप में मिला है। सोसायटी के लोग नई एजेंसी नियुक्त करने की मांग पिछले लंबे समय से कर रहे थे। लोगों की मांग पर कोर्ट रिसीवर ने नई एजेंसी नियुक्त की है। नई एजेंसी के द्वारा सात नवंबर से सोसायटी में काम शुरू कर दिया जाएगा।
मेटेनेंस न होने से लोग हो रहे थे परेशान
सोसायटी के लोगों ने बताया कि अभी तक जिस एजेंसी के द्वारा काम किया जा रहा था उसके काम से लोग खुश नहीं थे। सोसायटी में न तो सुरक्षा अच्छी थी, न साफ-सफाई और न ही अन्य कार्य। इस कारण परेशान होकर सोसायटी में रहने वाले बायर्स ने कोर्ट रिसीवर को मेल भेजकर अपनी परेशानी से अवगत कराया था। साथ ही मांग की थी कि नई एजेंसी नियुक्त की जाए। नई एजेंसी नियुक्त होने पर सोसायटी के लोगों ने खुशी जताई है। एजेंसी को कंट्रोल एनबीसीसी के द्वारा किया जाएगा।