-समाजवादी महिला सभा ने सूरजपुर स्थित डीसीपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन
-सपा कार्यकर्ताओं ने कहा मौलाना की टिप्‍पणी से हुआ महिलाओं का अपमान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मौलाना साजिद रशीदी के द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई अशोभनीय टिप्‍पणी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। टिप्‍पणी के बाद से सपा कार्यकर्ताओं में मौलाना के प्रति भारी नाराजगी है। जिसकी बानगी नोएडा में एक टीवी डिबेट के दौरान भी देखने को मिली। सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद पर हमला कर दिया, एक के बाद एक कई थप्‍पड़ मारे। वहीं दूसरी तरफ मौलाना साजिद रशीदी द्वारा आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को समाजवादी महिला सभा ने सूरजपुर स्थित डीसीपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग का ज्ञापन डीसीपी को सौंपा।

देश की महिलाओं का अपमान
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी द्वारा मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर की गई अशोभनीय टिप्पणी से देश की सभी महिलाओं का अपमान हुआ है। मौलाना साजिद रशीदी सार्वजनिक मंच से इस तरह की टिप्पणी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहता है। समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉक्टर शशि यादव ने कहा कि मौलाना साजिद रशीद का बयान महिलाओं के प्रति उनकी घिनौनी मानसिकता का उदाहरण है। ऐसे बयान न केवल महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचने वाले हैं, बल्कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और शांति के लिए भी खतरा हैं। इस मौके पर वीरसिंह यादव, डाक्‍टर महेन्द्र नागर, सुनीता यादव, कृशान्त भाटी, अनीता चौहान, विकास, अंजलि श्रीवास्तव, गौरा जाटव, कुलदीप भाटी, समय भाटी, गजेन्द्र यादव, सोनू तंवर सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।