-पाम ओलंपिया सहित अन्‍य सोसायटी पर किया प्रदर्शन
-प्रदर्शन के कारण सोसायटी से बाहर निकलने में लोगों को हुई परेशानी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की पाम ओलंपिया, एग्जोटिका ड्रीम विले और गौड़ सिटी दो के 14 एवेन्यू के बाहर डॉग लवर्स ने हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया। उनका यह प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्‍तों को लेकर दिए गए निर्णय के विरोध में था। प्रदर्शन के करने वालों ने सोसायटी के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद रखा। इस कारण निवासियों को आने-जाने में परेशानी हुई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को शांत कराया।

लोगों ने किया विरोध
पशु प्रेमियों के प्रदर्शन का सोसायटी के लोगों ने विरोध किया। लोगों का कहना है कि इस प्रकार किसी सोसायटी के गेट पर आकर प्रदर्शन करना गलत है। आवारा कुत्‍ते आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं। समस्‍या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सही है। लोगों का कहना है कि कुछ लोगों ने नियम से हटकर सोसायटी में ही शेल्‍टर होम बना दिया है। गंदगी फैलाने के साथ ही यह कुत्‍ते लोगों पर हमला भी कर देते हैं। सोसायटी में कुत्तों की समस्या के निदान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।