-रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी के लोगों ने की सुविधाएं देने की मांग
-लोगों का आरोप पानी और लिफ्ट की भी नहीं मिल रही सुविधा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सोसायटी बनाने के बाद सुविधाओं के नाम पर वहां रहने वालों से प्रतिमाह लाखों रुपए का मेंटेनेंस शुल्क वसूला जाता है। पैसा लेने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिलती हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी में रहने वालों की है। वहां पर रहने वाले लोग लंबे समय से विभिन्न मूलभूत परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सुविधाएं न मिलने पर नाराज लोगों ने मंगलवार को सोसायटी के मेंटेनेंस कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने मांग की कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं दी जाएं।
यह है आरोप
सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि मेंटिनेंस चार्ज के नाम पर हर माह पैसे लिए जा रहे हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। और तो और सोसायटी में पानी और लिफ्ट जैसी जरूरी चीजों की भी दिक्कत रहती है। लोगों ने आरोप लगाया कि परिसर में बने टावरों में लिफ्ट का रखरखाव न होने के कारण बंद रहती है। इस कारण लोगों को कई मंजिल तक पैदल ही जाना पड़ता है। पार्क में भी रखरखाव नहीं हो रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है यदि सुविधाएं नहीं मिलती हैं तो मेंटेनेंस चार्ज नहीं दिया जाएगा।

