-सड़क, सीवर के साथ सड़कों का होगा निर्माण
-6 प्रतिशत आबादी भूखंडों में भी होगा निर्माण कार्य
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा गांवों में समय-समय पर विकास कार्य कराए जाते हैं। विभिन्न गांवों के ग्रामीणों के द्वारा पिछले लंबे समय से अपने-अपने गांव में विकास कार्य कराए जाने की मांग की जा रही थी। प्राधिकरण की टीम ने सभी गांव में पहुंचकर विवरण तैयार किया था। विकास कार्य कराने के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है विकास कार्य दीपावली के बाद शुरू हो जाएंगे।
यह होंगे विकास कार्य
कासना से आगे लगने वाले जाम को देखते हुए कासना मार्ग से चीरसी एवं रामपुर माजरा से दलेलगढ़ तक नाली बनाने के साथ ही सड़क को चौड़ा किया जाएगा। तालड़ा गांव में आरसीसी ड्रेन के साथ ही इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाई जाएगी। पोवारी से दादूपुर गांव तक टूटी सड़क सही कराई जाएगी। छपरौला के पास 6 प्रतिशत आबादी भूखंड में रिसर्फेसिंग का कार्य कराया जाएगा। सेक्टर चाई-फाई के पास नाली की सफाई, जंगली की सफाई, पटरी को सही कराने के साथ ही पेंटिंग व अन्य कार्य कराए जाएंगे। सेक्टर फाई 3 व 4 में सड़क को सही कराने के साथ ही ड्रेन वाटर हार्वेस्टिंग, गार्ड रूम व बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा।
