-लोगों को सता रहा बीमारी फैलने का खतरा
-प्राधिकरण अधिकारियों से व्‍यवस्‍था में सुधार की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की निराला ग्रीन शायर सोसायटी में सप्‍लाई होने वाले गंदे पानी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों के सामने गंदा पानी बड़ी समस्‍या बनकर आ गया है। ऐसे में अब अब लोगों को डर सता रहा है कि गंदे पानी के कारण लोग बीमार न हो जाएं। इसे देखते हुए सोसायटी के अधिकतर लोगों के द्वारा सप्‍लाई होने वाले पानी का उपयोग नहीं किया जा रहा है। लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की है कि गंदे पानी की सप्‍लाई में सुधार किया जाए।

गंगा जल के नाम पर धोखा
सोसायटी के लोगों का कहना है कि गंगाजल आपूर्ति का सपना दिखाया गया था। गंगाजल के नाम पर सोसायटी में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। देखने से ही पानी में गंदगी दिखती है। गंदगी के साथ ही पानी में बदबू भी है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि बीमारी फैलने के डर से सप्‍लाई के पानी का उपयोग बंद कर दिया गया है। लोगों के द्वारा खरीदकर पानी मंगाया जा रहा है।