-दंगल में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आए पहलवानों ने लिया था हिस्‍सा
-25 मिनट तक कुश्‍ती के बाद प्‍वाइंट के आधार पर हुआ निर्णय

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के गांव जमालपुर के अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी ने पंजाब के पिंड गढ़ी गांव में आयोजित इनामी दंगल में अपना लोहा मनवाया। दंगल में लाखों रुपए के इनाम बांटे गए। दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती जीप कार पर थी। जिसके लिए जोंटी भाटी और भूपेंद्र पहलवान अजनाला के बीच मुकाबला हुआ। दोनों पहलवानों ने जीत दर्ज करने के लिए पूरा दम लगाया। 25 मिनट के बाद भी कुश्‍ती बराबरी पर छूटी।
उसके बाद इस कुश्ती का निर्णय प्‍वाइंट के आधार पर हुआ, जिसमें जोंटी भाटी विजयी हुए और जीप कार अपने नाम की।

जीत का दिखा रहे दम
देश के साथ ही विदेश में भी आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जोंटी भाटी का जलवा लगातार कायम है। उनके द्वारा एक के बाद एक जीत अपने नाम की जा रही है। कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि पूर्व में विभिन्‍न स्‍थानों पर हुई प्रतियोगिता में वह आठ मोटर साइकिल, कार, भैंस सहित लाखों रुपए का नमद इनाम जीत चुके हैं। पंजाब में हुई प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने पर चतर सिंह गुरु, कोच रवि गुर्जर, योगी भाटी, वनीष प्रधान, जितेंद्र भाटी, परीक्षित नाग,र ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, बिजेंद्र भाटी, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान, ब्रजेश भाटी, पवन भाटी सहित अन्‍य लोगों ने उन्‍हें बधाई दी।