-डीएम ने प्राथमिक स्‍कूल मलकपुर व सुत्‍याना का किया निरीक्षण
-हिंदी व गणित के प्रश्‍नों का जवाब नहीं दे पाए छात्र

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकारी स्‍कूलों में शिक्षा के गुणवत्‍ता की पोल एक बार फिर खुल गई। डीएम मेधा रूपम ने प्राथमिक स्‍कूल मलकपुर व सुत्‍याना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्‍चों से हिंदी व गणित के प्रश्‍न पूछे। साथ ही गणित के प्रश्‍नों को बोर्ड पर हल करने के लिए भी दिया। बच्‍चे कुछ प्रश्‍नों का सही जवाब नहीं दे पाए। यह देखकर डीएम नाराज हुई और शिक्षकों के माथे पर बल पड़ा। डीएम ने शिक्षा की गुणवत्‍ता को सुधारने का निर्देश दिया।

चार कर्मचारियों पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय परिसरों में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिक्षण व्यवस्था, स्कूल परिसर की स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता, शौचालयों की स्थिति एवं छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्य को सभी आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र-छात्राएं विद्यालय में निर्धारित यूनिफार्म में ही उपस्थित हों और शिक्षकों द्वारा उनकी नियमित उपस्थिति पर सतत् निगरानी रखी जाए। डीएम ने दो कर्मचारियों का वेतन काटा एवं दो कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए।