-दादरी तहसील में 8 शिकायतों का मौके पर ही किया निस्‍तारण
-अधिकारियों को सभी शिकायतों का निस्‍तारण कराने का निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: संपूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनवार्य है, बावजूद कई विभागों के अधिकारियों के द्वारा इसमें घोर लापरवाही बरती जाती है। तहसील दिवस में पांच विभागों के अधिकारी अनुपस्थित थे। तेज तर्रार डीएम मेधा रुपम को तहसील दिवस में अधिकारियों की यह लापरवाही नागवार गुजरी। कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्‍होंने पांचों को स्‍पष्‍टीकरण जारी कराने के साथ ही एक दिन का वेतन भी रोकने का आदेश दिया। कार्रवाई के माध्‍यम से उन्‍होंने अधिकारियों को यह संदेश भी दे दिया कि लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं होगी।

आठ शिकायत हल
शनिवार के तीनों तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनों तहसील में 173 शिकायतें दर्ज की गई। 8 शिकायतों का समाधान मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। डीएम मेधा रुपम ने दादरी तहसील में लोगों की समस्‍याएं सुनी। उन्‍होंने 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्‍तारण कराया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का मौके पर जांच कर निस्तारण करना कराएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, एसीपी अजीत कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद थे। जेवर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार व सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने लोगों की शिकायतें सुनी।