-चुनाव कार्य में कर्मचारियों के द्वारा बरती जा रही थी घोर लापरवाही
-समीक्षा के बाद डीएम ने लिया बड़ा निर्णय

द न्यूज़ गली ग्रेटर नोएडा: डीएम मेधा रूपम ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि विधानसभा चुनाव के कार्य में कर्मचारियों के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। मामले में उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बड़ा निर्णय लेते हुए 143 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही कई अधिकारियों व कर्मचारी का वेतन भी रोकने का निर्देश दिया है। डीएम की कार्रवाई के बाद निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह था मामला
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के कार्यक्रम के अंतर्गत आयोग द्वारा 1 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इस क्रम में 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक गणना प्रपत्रों का वितरण एवं प्राप्ति का कार्य संचालित किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम द्वारा समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ एवं सुपरवाइजरों द्वारा तहसील से गणना प्रपत्र प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही अपेक्षित गति से प्रारंभ नहीं की गई है। इस पर गंभीरता दिखाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने 3 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं 12 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही 130 बीएलओ एवं 13 सुपरवाइजरों के विरुद्ध FIR दर्ज कराने एवं विधिक कार्यवाही करने व वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं।