-पूर्व में दी गई चेतावनी के बाद भी नहीं हो रहा था सुधार
-कार्रवाई के बाद अन्य कर्मचारियों में हड़कंप

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण कार्य विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में कर्मचारियों के द्वारा लगातार घोर लापरवाही दिखाई जा रही थी। पूर्व में हुई बैठक में डीएम मेधा रूपम ने कर्मचारियों को चेतावनी जारी की थी, बावजूद कर्मचारियों के द्वारा अपने कार्य में सुधार नहीं किया जा रहा था। कड़ा निर्णय लेते हुए डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर 67 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। डीएम की कार्रवाई के बाद इस कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
उप जिलाधिकारी सदर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र 62-दादरी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही, उदासीनता बरतने व उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने वाले 32 बीएलओ व 1 सुपरवाइजर पर लोक प्रतिनिधित्व 1950 की धारा 32 के तहत ईकोटेक ग्रेटर नोएडा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी दादरी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा 61-नोएडा ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य में लापरवाही, उदासीनता के साथ साथ उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अवहेलना करने वाले 11 बीएलओ व 06 सुपरवाइजर पर थाना दादरी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उप जिलाधिकारी जेवर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 63-विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण का कार्य न करने वाले व लापरवाही, उदासीनता के साथ-साथ उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अवहेलना करने वाले कुल 17 बीएलओ के विरूद्ध थाना जेवर में मुकदमा दर्ज कराया है।