-तीन डाक्टरों का पैनल करेगा मामले में लापरवाही की जांच
-जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अधिवक्ता की पत्नी के उपचार में यथार्थ अस्पताल के डाक्टरों द्वारा बरती गई लापरवाही के मामले में अधिवक्ताओं ने पूर्व बार अध्यक्ष उमेश भाटी के नेतृत्व में डीएम मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने अस्पताल पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया है कि तीन डाक्टरों का एक पैनल गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच कराएं। पैनल के डाक्टर जल्द ही जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
यह था मामला
बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीरेंद्र भाटी की पत्नी राखी के पेट में दर्द था। अल्ट्रासाउंड में पेट में दो पथरी का पता चला था। धीरेंद्र ने यथार्थ अस्पताल में उपचार कराया। ऑपरेशन के बाद डाक्टर ने बताया कि पथरी निकाली दी गई और सब ठीक है। डाक्टर ने निकाली गई एक पथरी भी उन्हें दिखाई। धीरेंद्र ने जब दूसरी पथरी के बारे में पूछा तो डाक्टर ने बताया कि उसे जांच के लिए लैब भेजा है। राखी ने धीरेंद्र को बताया कि पेट में दर्द है। डाक्टर ने कहा था कि कुछ घंटे बाद आराम मिल जाएगा। लेकिन यह दर्द लगातार बना रहा। कुछ दिन बाद दोबारा अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि एक पथरी निकाली नहीं गई और पेट में फ्ल्यूड अर्थात गंदा खून या पश भी है। धीरेंद्र का कहना है कि शिकायत करने पर डाक्टर व अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार की। बाद में धीरेंद्र ने दूसरे अस्पताल में पत्नी का उपचार कराया जिसके बाद उन्हें दर्द में आराम मिल गया था।
