-सरकार के नियम पर भारी पड़ रहा कुत्ता प्रेम
-अजनारा होम्स सोसायटी का वीडि़यो हुआ वायरल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर, सोसायटी व अन्य स्थानों पर आए दिन कुत्तों को लेकर होने वाले विवाद को देखते हुए सरकार ने नियम भी बना दिए हैं, लेकिन लोगों के द्वारा उसका पालन नहीं किया जाता है। ऐसे में कुत्ता प्रेमी व अन्य लोगों में आए दिन विवाद सामने आता रहता है। कुत्ते को लेकर पूर्व में कई बार मारपीट भी हो चुकी है। विवाद का ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी का है। जहां पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद का वीडि़यो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Greater Noida: अजनारा होम्स सोसायटी के पार्क में पालतू कुत्ते को बिना मज़ल टहलाने और खुला छोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,वीडियो वायरल @GreaterNoidaW @noidapolice @OfficialGNIDA @AjnaraHomes pic.twitter.com/3ZbnvP2Rkp
— The News गली (@The_News_Gali) June 23, 2025
नहीं लगाया था मजल
सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा सोसायटी के पार्क में ही पालतू कुत्ते को बिना मजल लगाए ही पार्क घुमाया जा रहा था। पार्क में आए एक कपल के द्वारा इसका विरोध किया गया। विरोध करने वाले कपल का कहना है कि पार्क में कुत्ते गंदगी फैला देते हैं। साथ ही बिना मजल लगाए कुत्ते को खुला छोड़कर घुमाया जा रहा था। नियम का पालन करने के लिए कहा गया तो कुत्ता घुमाने वाला व्यक्ति विरोध करने लगा। वायरल वीडि़यो के आधार पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।
