द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 107 स्थित प्रतीक एडफीस सोसायटी में रहने वाली एक महिला के घर से लाखों रुपए कीमत के जेवराज चोरी करने वाली घरेलू सहायिका को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने आज की गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी किए हुए सोने के जेवरात बरामद किया है।

प्रतीक एडफिस सोसायटी का मामला
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 107 स्थित प्रतीक एडफिस सोसायटी में रहने श्रीमती अल्का कोहली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका सुषमा ने उनके घर से लाखों रुपए कीमत के सोने के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 39 पुलिस ने आज दोपहर को घरेलू सहायिका को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने सोने के कंगन, सोने की चूड़ियां, सोने के ब्रेसलेट, सोने की चेन बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है।