-कुत्‍ते को खुला घूमते देखकर डरे बच्‍चे व अन्‍य लोग
-सोसायटी के लोगों ने दर्ज कराई कड़ी आपत्ति

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सोसायटी व सेक्‍टरों में कुत्‍तों के कारण आए दिन विवाद के मामले सामने आते रहते हैं। विवाद को देखते हुए नियम भी बना दिए गए हैं कि कुत्‍ते को खुला नहीं छोड़े, साथ ही मजल भी लगाने का नियम है, लेकिन लोगों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस कारण आए दिन विवाद के मामले सामने आ रहे हैं। सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी में भी कुत्‍ते के कारण विवाद का मामला सामने आया। सोसायटी के लोगों ने मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

नहीं सुधर रहे लोग
सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी में एक महिला अपने पालतू कुत्‍ते को खुला छोड़कर घुमा रही थी। कुत्‍ते को देखकर पैदल टहल रहे लोग डरने लगे। गार्ड ने कुत्‍ते को भगया। महिला ने गार्ड को ऐसा करने से मना किया। सोसायटी की कुछ महिलाएं सोसायटी में खड़ी थीं, कुत्‍ता उनके पास पहुंच गया। इस कारण महिलाएं डर गई। महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। घटना का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।