-स्‍कूल के बच्‍चों सहित चार लोग हुए चोटिल
-दूसरी बस से बच्‍चों को भेजा गया स्‍कूल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बस चालक की गलती से एक स्‍कूल बस चार मूर्ति गोलचक्‍कर के पास डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइर पर चढ़कर बस एक पेड़ व खंभे से टकरा गई। घटना में बच्‍चों सहित चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचकर पुलि ने उपचार के लिए बच्‍चों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। अन्‍य बच्‍चों को दूसरी बस से स्‍कूल भेजा गया। घटना के कारण कुछ देर के लिए जाम लग गया। वाहन को वहां से हटाकर जाम खुलवाया गया।

ब्‍लूम स्‍कूल की थी बस
पुलिस ने बताया कि ब्‍लूम पब्लिक स्‍कूल गाजियाबाद की बस बच्‍चों को लेकर जा रही थी। बस में लगभग 20 बच्‍चे सवार थे। सुबह लगभग साढे आठ बजे बस अनियंत्रति होकर चार मूर्ति गोलचक्‍कर के पास डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना में बस में सवार 4 बच्‍चे मामूली रूप से घायल हो गए। साथ ही बस का चालक व हेल्‍पर भी घायल हो गया।