द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आज शाम बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरे के त्यौहार को सभी लोग एक साथ मिलकर मनाएंगे। गौर सिटी स्टेडियम फुटबाल ग्राउंड होने वाले दशहरा कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। आयोजकों ने सभी निवासियों से अपील की है कि यातायात एडवाइजरी का पालन करें और व्यवस्था को सुचारू बनाने में मदद करें।


देखें कैसी रहेगी गौर सिटी की यातायात व्यवस्था

  1. राधाकृष्ण मंदिर वाले रोड पर वाहन न लाएं
  2. एवेन्यु 7 से राधा कृष्ण मंदिर वाली रोड पुलिस प्रशासन द्वारा पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए 2 बजे दिन से बन्द रखी जाएगी।
  3. दशहरे के मंचन व रावण दहन देखने पैदल ही पहुंचें
  4. यदि आप वाहन ला रहे हैं तो आप मल्टीलेवल पार्किंग में ही पार्किंग करें व वहां से पैदल स्टेडियम में पहुंचें
  5. यदि जरूरी न हो तो गौर सिटी की मुख्य रोड का प्रयोग वाहन के साथ न करें
  6. गौरसिटी 2 से आने वाले वाहन जो 4 मूर्ति चैक जाना चाहते हैं वे गौरसिटी के बाहर की रोड का प्रयोग करें ऐसे ही जो लोग चार मूर्ति तरफ से गौरसिटी 2 जाना चाहते हैं वो भी गौरसिटी की बाहरी रोड का प्रयोग करें

आयोजकों ने रखी बात
आयोजकों का कहना है कि ये सारी व्यवस्थाएं लोगों की सुरक्षा हेतु की जा रही हैं ताकि सभी समय से आयोजन स्थल तक बाधा रहित पहुंच सकें। आयोजकों ने अपील की है कि व्यवस्था बनाने में सहयोग करें और त्यौहार का आनंद लें।