द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के नेतृत्व में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को एक आपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का मूल्यांकन करना और संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना था। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था  शिवहरी मीना एवं मुख्यालय  अजय कुमार के पर्यवेक्षण में आयोजित इस मॉक ड्रिल में डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने नेतृत्व किया। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA), स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग एवं आपदा प्रबंधन टीम ने मिलकर इस अभ्यास को अंजाम दिया।

शाम 6 बजे हुई शुरुआत
ड्रिल की शुरुआत शाम 6 बजे की गई, जिसमें एक काल्पनिक आपदा की स्थिति को उत्पन्न कर उससे निपटने की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया। ड्रिल के दौरान शाम 7:01 बजे से रात 8 बजे तक ब्लैकआउट किया गया, जिसमें एयरपोर्ट सहित आसपास के गाँव—किशोरपुर, बनवारीवास, नगला जहानू, कुरैब, दयानतपुर, साबोता, रन्हैरा, और नगला भावला में बिजली बंद कर दी गई।

यह रहे मौजूद
इस अभ्यास में उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी यीडा दुर्गेश सिंह, तहसीलदार जेवर, अपर पुलिस उपायुक्त एयरपोर्ट मनीष कुमार मिश्र, सहायक पुलिस आयुक्त  सार्थक सैंगर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सर्वेश जिया, एयरपोर्ट सुरक्षाधिकारी अजेश वर्मा एवं एयरपोर्ट प्रशासन से बी.एस. राणा सहित अनेक अधिकारियों ने भाग लिया।

न्यूनतम हानि हो इसका हो प्रयास
अपर पुलिस उपायुक्त एयरपोर्ट मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि “आपदाओं की पूर्व तैयारी से जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सकता है। मॉक ड्रिल जैसे प्रयास नागरिकों में जागरूकता और सतर्कता लाने का सशक्त माध्यम हैं।”ड्रिल के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने फीडबैक साझा किया और भविष्य में इसे और बेहतर बनाने हेतु सुझाव प्रस्तुत किए।