-ऑफ‍िस में रखा काफी सामान जला
-फायर विभाग ने कुछ घंटे में आग पर पाया काबू

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्‍टर 10 में बने एमपीवी टॉवर के तीसरे फ्लोर पर बने एक ऑफ‍िस में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे ऑफ‍िस को गिरफ्त में ले लिया। आग के कारण पूरे ऑफ‍िस में धूंआ फैल गया। कर्मचारी तत्‍काल कार्यालय छोड़कर भाग गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी। फायर विभाग की टीम 10 वाहनों के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई।

कुछ लोगों के फंसे होने की थी सूचना
टावर में नीचे के फ्लोर पर फर्नीचर की बिक्री होती है। तीसरी मंजिल पर एक ऑफ‍िस बना हुआ है। फायर विभाग को सूचना मिली थी कि आग में कुछ लोग फंस गए हैं। धूंआ अधिक होने के कारण कुछ समझ में भी नहीं आ रहा था। आग बुझाने में फायर विभाग ने आधुनिक मशीनरी का उपयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चला है।