द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-39 पुलिस और बदमाश के बीच शनिवार रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश समीर उर्फ समु गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। समीर कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश व हरियाणा में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बैरियर तोड़कर भागा, पुलिस ने किया पीछा
घटना 31 अगस्त की रात करीब 10 बजे की है। थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सेक्टर-44 गेट नंबर-1 के सामने सर्विस रोड पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अमेठी गोलचक्कर की ओर से एक व्यक्ति तेज गति से बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने के बजाय बाइक लेकर फुटपाथ के रास्ते सेक्टर-96 अंडरपास की ओर भागने लगा।

पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी सेक्टर-44 के जंगल की ओर भाग गया। घबराहट में बाइक फिसल गई और वह पैदल भागने लगा। पुलिस ने जब घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

कुख्यात बदमाश समीर गिरफ्तार
घायल बदमाश की पहचान समीर पुत्र सलाउद्दीन, निवासी ग्राम टाडा, मोहल्ला मुकीम वाली गली, थाना मंडी, बुलंदशहर, वर्तमान पता खड्डा कॉलोनी जैतपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। वह थाना सेक्टर-39 के मुकदमा आर्म्स एक्ट में वांछित था। उस पर पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।