द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को एन.एस.ई.जैड तिराहे के पास चेकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा, जो निर्माणाधीन साइटों से चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे। चेकिंग के दौरान जब पुलिस टीम ने एक बोलेरो पिकअप को रोकने का इशारा किया, तो उसमें सवार बदमाश वाहन को तेजी से भगाकर एन.एस.ई.जैड नाले के किनारे ले जाने लगे।

पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान बबलू उर्फ अजय पुत्र झड़ी महतो (निवासी भोजपुर, बिहार; वर्तमान में भंगेल, नोएडा) के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

दो और पकड़े गए
मुठभेड़ के बाद की गई कांबिंग में पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों जाहर पुत्र बाबूलाल (निवासी जिला पन्ना, म.प्र.) और इब्राहिम पुत्र मूसा (निवासी जिला उत्तर दिनाजपुर, प. बंगाल) को गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्त वर्तमान में थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल इलाके में रह रहे थे और निर्माणाधीन साइटों से कीमती सामान चुराते थे।

बरामद सामान
-22 चोरी के प्रोप जैक सैटरिंग पाइप
-1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस
-2 अवैध चाकू
-बोलेरो पिकअप वाहन