द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ बागपत के थाना कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर उस समय हुई, जब ट्रक ड्राइवर्स की हत्या कर लूटपाट करने वाले गैंग की गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी।
मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

हरियाणा का रहने वाला था
मृतक बदमाश की पहचान संदीप पुत्र सतवीर, निवासी भैणी महाराजगंज, थाना महम, रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। संदीप कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र में लगभग चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूट के मामले में वांछित था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि संदीप अब तक चार से अधिक ट्रक ड्राइवर्स की हत्या कर चुका था और उनके ट्रक लूटे थे। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में लूट, हत्या व डकैती के 16 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

ट्रक ड्राइवर को बनाते थे निशाना
पुलिस ने बताया कि संदीप एक संगठित गैंग का हिस्सा था जो हाईवे पर सक्रिय रहकर ट्रक ड्राइवर्स को निशाना बनाता था। मामले की जांच जारी है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।