द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर कुछ लोगों ने उनसे 30 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर 144 की कंपनी में इंजीनियर है भूपेंद्र
थाना सूरजपुर के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को भूपेंद्र कुमार सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्लोबल लाजिक्स प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 144 स्थित कंपनी में वह सीनियर कंसल्टेंट इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार उन्हें कुछ दिन पूर्व एक व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके वह मोटी रकम कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रुप एडमिन अदिति शर्मा सहित 200 लोग उस ग्रुप में जुड़े हुए थे। ग्रुप के लोगों ने उन्हें ऊंचे ऊंचे सब्जबाग दिखाया तथा बताया कि इस ग्रुप से जुड़कर इन्वेस्टमेंट करने पर काफी मुनाफा होता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने 30 लाख रुपए उनके बताए गए शेयर में इन्वेस्ट कर दिया।

बढ़कर दिखाई देने लगी रकम
उनकी रकम बढ़कर 75 लाख रुपए दिखने लगी। पीड़ित ने अपनी रकम में से पांच लाख रुपए निकालने का प्रयास किया तो उनसे कहा गया कि आप 30 प्रतिशत टैक्स के रूप में जमा कर दो तभी आप रकम निकाल सकते हो। इस बात से पीड़ित को शक हुआ तथा उसने रकम नहीं जमा कराई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर हर्ष, आदित्य ,व्यास ,अदिति शर्मा आदि के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।