द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) की टीम ने अध्यक्ष अमित उपाध्याय की अध्यक्षता में डीएम मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात की। गौतमबुद्धनगर के उद्यमियों और अपनी संस्था IBA की तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामना दी और उद्योगों और उद्यमियों की समस्यायों क़ो संज्ञान में लेकर उनके त्वरित निस्तारण और उनके नेतृत्व मे उद्योगों के विकास के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों और योगदान के लिए सादर आभार व्यक्त किया। उद्योगों की समस्याओं को हल कराने की मांग की।
उद्योगों का हुआ विकास
अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया की जिले में उद्योगों का विकास हुआ है और रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। डीएम की अध्यक्षता मे जिले में हर माह उद्योग बंधु बैठक का आयोजन होता है और उद्यमियों की समस्यायों का निस्तारण भी बहुत तेजी के साथ हो रहा है। सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों ने उद्यमियों को प्रोत्साहित किया है और उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद की है। संस्था की उपाध्यक्ष डाक्टर खुशबू सिंह ने डीएम से कहा की हम आशा करते हैं कि आप अपने इसी तरह के प्रयासों को जारी रखेंगे। हम आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं और हमारे जिले के विकास में योगदान देने के लिए तैयार हैं।
