-चंदन का टीका लगा किया गया सभी का स्‍वागत
-लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को दी होली की बधाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों ने रॉयल हैबिटेट सेंटर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। उद्यमियों ने रंगो का उत्सव होली, ब्रज की प्रसिद्ध राधाकृष्ण रास लीला के हुरियारों के साथ बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में आने वाले सभी उद्यमी बंधुओं को गोपियों ने चंदन का टीका किया। टीम के सदस्‍यों ने सभी को रंग बिरंगा अंगवस्त्र पहनाया। इस अवसर पर गोप गोपियां और रास मंडली ने ब्रज की होली कार्यक्रम सुंदर आयोजन किया। सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी।

महिलाओं को विशेष रूप से किया सम्‍मानित
होली के गानों पर उद्यमियों ने जमकर मस्‍ती की। सभी ने होली के विशेष पकवान गुझिया का भी आनंद लिया। महिला दिवस कि पूर्व संध्या होने के कारण महिला उद्यमियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईआईए सदस्‍यों के साथ ही अनिल कुमार शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, नवीन कुमार जैन SM civil यूपीसीडा, शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी सेंट्रल, अमित नांगिया  IGL, निखिल गर्ग सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।