द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पर्यावरण प्रेमी ओम रायज़ादा के द्वारा ओमेगा एक सेक्‍टर की ग्रीन बेल्‍ट में देव वाटिका की स्‍थापना की गई है। जहां पर उनके द्वारा पर्यावरण का ध्‍यान रखते हुए पिछले लंबे समय से कार्य किया जा रहा है। यहां पर उनके द्वारा कई माह पूर्व लगाए गए पौधों ने अब बड़ा आकार ले लिया है। उनके द्वारा पौधों की नियमित देखभाल भी की जाती है। साथ ही आस-पास रहने वाले बच्‍चों को भी पर्यावरण के प्रति अहम जानकारी दी जाती है। पर्यावरण के महत्‍व को समझ बच्‍चे भी पौधे लगाते हैं और उनकी देखभाल भी करते हैं।

अभियान में लगाए 100 पौधे
देव वाटिका में उनके द्वारा पौधा रोपण अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में गंदर्भ, ग्रीन वुड्स, इंजीनियर्स पार्क, गोल्फ व्यू, रक्षा एनक्लेव, पार्श्वनाथ, एल्पाइन, ब्लैक गोल्ड, ट्विन टावर्स, डिवाइन ग्रेस सहित अन्‍य सोसायटी के लोगों ने भी हिस्‍सा लिया। सभी के सहयोग से देव वाटिका में नीम, पीपल, आंवला, बहेड़ा, बेल, सहजन आदि के 100 पौधे लगाए गए। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी और जेवर एयर पोर्ट के नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र भाटिया ने भी पौधा लगाया और पर्यावरण को बचाने और पेड़ पौधे लगाने का महत्व समझाया। साथ ही उन्होंने ओम रायज़ादा के प्रकृति और पर्यावरण से प्रेम करने की प्रशंसा की। ओम रायज़ादा का कहना है कि उनकी इच्‍छा है कि सभी लोग सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए साथ आएं। इस अवसर पर मंजीत सिंह, आलोक सिंह, राकेश भाटी, रवि सक्सेना सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।