-बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना हो रहा मुश्किल
-दिन के साथ ही रात में भी संचालित होता है क्रशर प्‍लांट

द न्‍यूज गली, नोएडा: जिले में प्रदूषण की स्थिति बहुत ही खराब है। ग्रैप थ्री की पाबंदियां लागू होने के बाद भी प्रदूषण के स्‍तर में सुधार नहीं हो रहा है। जिसका परिणाम है कि प्रदूषण के मामले में जिला पूरे देश में पिछले कई दिनों से टॉप थ्री में बना हुआ है। प्रदूषण का असर लोगों की आंखों में जलन होने के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य पर भी देखने को रहा है, शासन के द्वारा सख्‍त निर्देश दिए गए हैं कि प्रदूषण फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए बावजूद संबंधित विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

अवैध प्‍लांट फैला रहा प्रदूषण
नोएडा सेक्‍टर 165 दल्‍लूपुर गांव के पास कई एकड़ में पिछले लंबे समय से अवैध क्रशर प्‍लांट संचालित हो रहा है। प्‍लांट के संचालन की कोई अनुमति नहीं है। पूर्व में प्‍लांट संचालन करने वालों पर कार्रवाई भी हुई थी। अब पिछले कई माह से दोबार प्‍लांट का संचालन धड़ल्‍ले से हो रहा है। प्‍लांट के आस-पास भारी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है। ग्रैप थ्री के तहत इस प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक है लेकिन खनन विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवैध प्‍लांट से होने वाले प्रदूषण के कारण आस-पास रहने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।