-जिले के तीनों प्राधिकरण पर एक साथ धरने की तैयारी
-जीत के लिए आगे की रणनीति बनाने में जुटे किसान संगठन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: धरती पुत्र किसानों के बुलंद हौसले के आगे ठंड भी नतमस्तक हो गई। मांग के समर्थन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहा किसान संगठनों का धरना रात भर बदस्तूर जारी रहा। सुरक्षा के लिहाज से धरना स्थल पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। धरना स्थल पर लगाए गए सीसीटीवी के माध्यम से अधिकारी भी धरने पर लगातार नजर बनाए हुए थे। मांगों को मनवाने के लिए क्या रणनीति बनानी है इस पर किसान संगठनों के नेता मंगलवार को दिन में बैठकर चर्चा करेंगे।
तीनों प्राधिकरण का एक साथ घेराव
किसानों की मांग जिले के तीनों प्राधिकरण अर्थात नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना विकास प्राधिकरण से संबंधित है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में अभी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना चल रहा है। किसान संगठन रणनीति बनाने में जुट गए हैं कि तीनों प्राधिकरण पर एक साथ धरने की शुरुआत की जाए। इससे अधिकारियों पर अधिक दबाव बनाया जा सकेगा। धरने में 12 से अधिक किसान संगठन शामिल हैं। ऐसे में 4-4 संगठनों को एक प्राधिकरण पर धरना देने की योजना है। मंगलवार दिन में बैठक के बाद इस पर अंतिम मोहर लगेगी।
वार्ता में नहीं बनी बात
किसानों से वार्ता के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईअे आशुतोष व अन्य अधिकारी पहुंचे थे। किसानों ने साफ कर दिया जब तक उनकी दो मांग को पूरा करने की सहमति अधिकारी नहीं देंगे धरना निरंतर जारी रहेगा। कुछ दिनों तक धरने के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मांग पूरी न होने पर किसानों की योजना दिल्ली कूच करने की भी है।