-बीटा, अल्फा, सेक्टर 36 सहित अन्य सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने मलवा हटाने की लगाई गुहार
-सेक्टर के लोग लगा रहे त्योहार पर विशेष सफाई अभियान की उम्मीद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: त्योहारी सीजन नजदीक होने के बावजूद शहर के विभिन्न सेक्टरों में जगह-जगह गंदगी व मलवा फैला हुआ है। पूर्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा त्योहारों से पूर्व सेक्टरों में सफाई का विशेष अभियान चलाया जाता था। इस बार अभी तक यह अभियान शुरू नहीं हुआ है। गंदगी के कारण लगभग सभी सेक्टरों के लोग परेशान हैं। सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के साथ ही लोगों के द्वारा स्वयं भी सफाई अभियान शुरू करने की गुहार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से लगाई जा रही है।

हर गली का दिया विवरण
सीवर ओवर फ्लो के साथ ही विभिन्न सेक्टरों में फैले मलवे से लोग परेशान हैं। लेकिन बीटा एक सेक्टर के महासचिव हरेंद्र भाटी ने अपने सेक्टर की हर गली व मकान के सामने फैले मलवे की सूची प्राधिकरण अधिकारियों को दी है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य के अधिकारी चेतराम व ठेकेदार हिमांशु गोयल से अनुरोध किया है कि सेक्टर बीटा वन के सभी ब्लॉकों में 73 जगह मलबा पड़ा हुआ है। दीपावली से पूर्व सफाई अवश्य करा दी जाए। सेक्टर अल्फा दो व सेकटर 36 की आरडब्ल्यूए टीम ने भी सेक्टर में सफाई अभियान चलाने का अनुरोध किया है।
