-जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय गौतमबुद्धनगर में हुई अहम बैठक
-जिला आबकारी संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन ने भी लिया हिस्‍सा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश डाक्‍टर आदर्श सिंह के नेतृत्‍व में विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय गौतमबुद्धनगर में हुई। आदर्श सिंह ने POS मशीन से शत प्रतिशत बिक्री कराने, ओवर रेटिंग रोकने सहित अन्‍य मामलों में आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही सभी दुकानों पर मुखबिर तंत्र को मजबूत करने का अहम निर्णय दिया। कहा कि मुखबिर के माध्‍यम से नजर रखें कि कहीं पर भी मिलावट न हो। बैठक में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर नगर एवं जनपद में तैनात सभी आबकारी निरीक्षक उपस्थित थे।

यह दिया निर्देश
आबकारी आयुक्‍त ने निर्देश दिया कि समस्त फुटकर अनुज्ञापनो पर POS मशीन से शत प्रतिशत बिक्री सुनिश्चित कराई जाए। ऐसा न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। ओवर रेटिंग के मामले में जीरो टॉलरेंस को अपनाते हुए सभी दुकानों पर लगातार गोपनीय तरीके से टेस्ट परचेज करने का निर्देश दिया। जनपद के समस्त फुटकर अनुज्ञापनों पर डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का निर्देशित दिया। निर्देश दिया कि किसी भी मदिरा की दुकान पर अन्य दुकान का स्टॉक न मिले। कहा कि मुखबिर तंत्र के माध्‍यम से शराब अपमिश्रण पर निगरानी रखें। यदि अपमिश्रण मिलता है तो उसके लाइसेंस को निरस्‍त कर उसे ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया जाए। यह भी देखा जाए कि सभी स्‍थानों पर FL-11 लाइसेंस लेकर ही उत्तर प्रदेश में अनुमोदित मदिरा सर्व की जाए। दूसरे प्रदेश की शराब मिलने पर तत्‍काल कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।