द न्यूज गली, नोएडा: थाना सेक्टर 63 पुलिस ने विदेश भेजने/नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपी और 1 महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी नोएडा में बैठकर ठगी का अड्डा संचालित कर रहे थे। सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है।
ग्लोबल ट्रैवल्स के नाम से चल रही थी कंपनी
थाना सेक्टर 63, नोएडा पर एक पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि “ग्लोबल ट्रैवल्स” नाम की कम्पनी ने 3 माह पूर्व से 200-250 लोगों से ठगी की है। 6 सितंबर को जब लोग ऑफिस पहुंचे, तो ताला बंद मिला। नोएडा पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 6 लाख 90 हजार रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन, 1 टैब सैमसंग, और 1 पेन ड्राइव बरामद किया गया।
ऐसे करते थे ठगी
आरोपी सोशल मीडिया पर कंपनी को लिस्ट कर, इच्छुक लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ते थे। वे फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर बनाकर नौकरी का झांसा देते थे और आवेदकों के पासपोर्ट लेकर फर्जी वीजा तैयार करते थे। सभी पासपोर्ट को डिस्ट्रॉय करने से पहले डमी एयर टिकट बनाते थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एच-73 सेक्टर-63 में “ग्लोबल ट्रैवल्स” खोली थी और फर्जी वीजा बनाकर लोगों से पैसे लिए। उनका साथी प्रेमपाल रायकवार भी इसमें शामिल था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
योगेन्द्र उर्फ अनीस (23)
मनोज उर्फ रिजवान (35)
कोमल उर्फ ज्योति