
द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 63 पुलिस ने विभिन्न उत्पादको के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने तथा उत्पादकों को डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध करवाने के नाम पर झांसे में लेकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जी ब्लाॅक में चल रहा था फर्जी काॅल सेंटर
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 63 पुलिस ने सेक्टर 63 के जी-ब्लॉक में चल रहे एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि वहां से पुलिस ने केशव, विकास ,रवि ,अमित, प्रदीप, अविनाश, आशीष, रितेश, मनीष, रितेश, निधि, अंजलि और कृतिका नामक 13 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 10 लैपटॉप, दो कंप्यूटर, 10 मोबाइल फोन, एक प्रिंटर ,चेक बुक तथा अन्य दस्तावेज बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग विभिन्न उत्पादको से संपर्क करते हैं तथा उनके प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने व मैन्युफैक्चरर को डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध करवाने के नाम पर अपने जाल में फंसाते हैं। तथा उनसे लाखों रुपया ठग लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस गैंग के लोगों ने सैकड़ो लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने की बात स्वीकार की है। इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।