द न्यूज गली, नोएडा : साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जीएसटी पोर्टल पर लगभग 11 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस तैयार कर करीब 2 करोड़ रुपये का गलत जीएसटी क्लेम करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और कूटरचित GST बिल बरामद किए हैं। थाना साइबर क्राइम के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल राजीक उर्फ़ अब्दुल रज्जाक, निवासी शिवहर (बिहार) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली के बाटला हाउस में रह रहा था।
कंपनी के अकाउंट सेक्शन से ही रची गई थी फर्जीवाड़े की साज़िश
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में काम करता था। उसी दौरान उसने कंपनी की जीएसटी आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये के फर्जी इनवॉइस जारी किए और करोड़ों का फर्जी क्लेम प्रस्तुत किया।
इस संबंध में पीड़ित द्वारा केस दर्ज कराया गया था, जिसमें BNS की विभिन्न धाराएं और आईटी एक्ट की धारा 66C लगाई गई हैं।
अभिनव त्यागी से मिलकर करता था फर्जी बिलों का खेल
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी मुलाकात जीएसटी कार्यालय के बाहर अभिनव त्यागी से हुई थी। अभिनव त्यागी फर्जी GST बिल खरीदने वाले ग्राहक उपलब्ध कराता था और इसके बदले 1% कमीशन तय हुआ था।
अब्दुल राजीक फर्जी बिल ग्राहकों को देता था और प्राप्त रकम में से करीब 1 लाख रुपये खुद रखकर बाकी पैसे अभिनव त्यागी को सौंप देता था।
पुलिस ने लोगों को दी साइबर सतर्कता की सलाह
पुलिस ने आम जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
