द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने सेक्टर-2 में चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो भारतीय, पाकिस्तानी और अन्य देशों के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को अवैध तरीके से स्ट्रीम कर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। पुलिस ने मौके से छह साइबर ठगों को दबोचा है और कॉल सेंटर से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।

कम कीमत पर सब्सक्रिप्शन, फिर अचानक बंद कर उगाही
पुलिस के अनुसार, यह कॉल सेंटर विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों को अपना निशाना बनाता था। WEBBIZ SERVICES LLC के नाम से ये लोग खुद को वैध कंपनी बताते हुए एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर विभिन्न ओटीटी चैनलों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराते थे। अभियुक्त प्लेटफॉर्म के कंटेंट को बिना लाइसेंस कैप्चर कर सामान्य उपभोक्ता को 100 से 300 डॉलर तक के पैकेज में बेचते थे। सब्सक्रिप्शन कुछ दिन चालू रखने के बाद वे सेवा बंद कर देते और ‘रिनुअल’ के नाम पर बार-बार रुपये मांगते थे। शिकायत आने से पहले ही कई उपभोक्ता इनका शिकार बन चुके थे।

छह आरोपित गिरफ्तार, कॉल सेंटर सील
संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने कॉल सेंटर को सील कर दिया और छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान इस प्रकार हुई
-तनिष्का, निवासी सेक्टर-82 नोएडा
-अनिल बघेल, मूल निवासी वृंदावन, मथुरा; वर्तमान पता सेक्टर-113 नोएडा
-मनीष कुमार त्रिपाठी, मूल निवासी छपरा (बिहार); वर्तमान पता सेक्टर-20 नोएडा
-गौरव, निवासी वृंदावन, वर्तमान पता अशोक नगर, दिल्ली
-राधा बल्लभ, निवासी वृंदावन; वर्तमान पता सेक्टर-113 नोएडा
-योगेश बघेल, निवासी वृंदावन; वर्तमान पता अशोक नगर, दिल्ली

आरोपितों की उम्र 20 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

भारी मात्रा में उपकरण जब्त
छापेमारी में पुलिस ने कॉल सेंटर से वह सभी उपकरण कब्जे में लिए जिनका उपयोग साइबर ठगी के लिए किया गया था
-20 मोबाइल फोन, 5 CPU, 5 मॉनिटर, 1 लैपटॉप
-6 कीबोर्ड, 6 माउस, 6 हेडफोन
-1 IPTV बॉक्स, 2 एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर राउटर
-3 मोहरे

ये सभी सिस्टम अवैध स्ट्रीमिंग और उपभोक्ता से संपर्क साधने में उपयोग किए जा रहे थे।